आज ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले और गरीब बच्चों बहुत कम फीस पर शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूल में आज महात्मा बच्चों को आशिर्वाद देने पहुंचे।
आज सर्वोदय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजौली में आज वार्षिक पुरुस्कार वितरित समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अथिति महात्मा सत्यानंद ने होनहार बच्चों को पुरुस्कार वितरित किए।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी 2009 को 7 बच्चों के साथ स्कूल शुरू हुआ था। अब 500 से अधिक बच्चे स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस बार स्कूल में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं भी शुरू हो रही है।
10वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस दौरान स्कूल में पर्यावरण दिवस, बाल दिवस के अलावा कई राष्ट्रीय दिवस को धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के छात्र छात्राएं खेलकूद में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।
इस मौके स्कूली बच्चों ने बच्चों ने राधा-कृष्ण नृत्य, लिखे जो खत तुम्हे, शहीद भगत सिंह नाटक, नैनो वाला नृत्य, झांसी की रानी नाटक, हरियाणवी डांस, हमपे किसने हरा रंग डाला , भागड़ा, कोई मिल गया, नन्हा मुन्ना राही हूँ , गोविंद बोलो हरे गोपाला बोलो और नाटी आदि विविध प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर चेयरमैन जगदीश चौधरी, निदेशक हरीश चौधरी, प्रिंसिपल रविंद्र, कृष्णा राय, वेद प्रकाश, ओम प्रकाश, जावेद , सुरेंद्र पाल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

