Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

कुल्हाल के मच्छी बाजार पर क्यों चला उत्तराखंड सरकार का बुलडोजर ?

कुल्हाल के मच्छी बाजार पर क्यों चला उत्तराखंड सरकार का बुलडोजर ?

हिमाचल की सीमा के साथ उत्तराखंड के कुल्हाल के मच्छी बाजार पर उत्तराखंड सरकार ने बुलडोजर चला

दिया है। यहां के मच्छी बाजार साइड की सभी दुकानें तोड़ दी गई है सरकार का कहना है कि कई दुकानदारों ने अतिक्रमण किया था अब यहां पर लाइटिंग होगी। और दूधिया रोशनी में यह क्षेत्र अब चमक उठेगा।

गौरतलब है कि हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर दोनों तरफ ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी इसके बाद सरकार ने कई अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को तोड़ दिया है। इससे पहले भी सरकार ने उत्तराखंड क्षेत्र में कई जगह अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है। शक्ति नहर विकास नगर मार्ग पर भी बुलडोजर चलाया था और अवैध रूप से बनी मजारे भी तोड़ दी गई है।

Related Post