राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय तारूवाला के तीन खिलाड़ियों का अंडर 14 में फुटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
इसके अलावा एक निजी स्कूल के छात्र सोहन सिंह का भी चयन हुआ है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला तुलाराम,अवतार सिंह और संजय कुमार का राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के प्रिंसिपल प्रेम पाल ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की रांची में 17 जनवरी से आयोजित की जाएगी, इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिला सिरमौर के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। उन्होंने इन बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

