Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा साहिब में घर घर पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्रक बांट रहे है रामभक्त

पांवटा साहिब में घर घर पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्रक बांट रहे है रामभक्त

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रामभक्त घर घर जाकर पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्रक बांट रहे है। पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्रक को शुभसंदेश सहित वितरित किए गए।

गौरतलब है कि 22 जनवरी,2024 को ऐतिहासिक श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के समय अपने अपने शहर एल, गांव व कस्बों के देवी देवता और कुल देवता मंदिर में पूजा अर्चना होगी।

रामभक्तों का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पूर्व 21 जनवरी,2024 की रात को देश के प्रत्येक गांव में रात्रि जागरण व दीपोत्सव मनाने का आव्हान किया गया है।

22 जनवरी के दिन श्री राम विजय मंत्र की कम से कम एक माला का जाप हर राम भक्त करे और गांव के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण एल ई डी के माध्यम से लाउडस्पीकर द्वारा किया जाए।

प्राण प्रतिष्ठा के समय पर पूरे विश्व में एक साथ भगवान श्री राम के निमित्त स्थानीय मंदिर में ही एक साथ एक ही समय पर अक्षत व पूष्पांजलि समर्पित की जाए।यह आव्हान श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा किया गया।

Related Post