Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

हाटीयों को जनजाति का दर्जा मिलने पर क्या बोले बीजेपी के पूर्व MP कश्यप

हाटीयों को जनजाति का दर्जा मिलने पर क्या बोले बीजेपी के पूर्व MP कश्यप

हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने के बाद बीजेपी के शिमला संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद

वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि हाटीयों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई है। अब समुदाय को जनजाती का दर्जा मिल गया है। केन्द्र ने ये कानून 4 अगस्त को हिमाचल सरकार को भेज दिया था। प्रदेश सरकार ने इसे लागू करना था इसलिए कुछ स्पष्टीकरण मांगने के कारण हाटी समुदाय को इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय हाटी समिति के प्रबुद्ध नेताओं ‘ युवा संगठनो ने जिस प्रकार से इस आन्दोलन को शान्ति पूर्ण और अहिंसात्मक बना कर रखा इसके लिए वो सब बधाई के पात्र है।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि जो मैने 2009 में सांसद बनने के बाद हाटी समिति और समुदाय को विश्वास दिया था कि यह मामला मेरी प्राथमिकता रहेगी वह आज पूरी हुई है। क्योंकि दस वर्ष ( 2009 -2019 ) मैने संसद और सरकार के माध्यम से इस मुद्दे को लगातार हर मंच पर उठाया है। अब गिरिपार क्षेत्र के सभी वर्ग के भाई बहिनों से आग्रह है कि वह जो आपसी भाईचारा सैकडों वर्षों से बना हुआ है, उसे बनाए रखे। यही उनकी असली जीत होगी । इस कानून के लागू होने से जहां इस क्षेत्र में विकास तेजी से होगा वहीं नौजवानों को सरकारी नौकरियों में लाभ होगा ।

Related Post