Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

SSB और NDA के लिए बच्चे किस कक्षा से करें तैयारी : कर्नल

SSB और NDA  के लिए बच्चे किस कक्षा से करें तैयारी : कर्नल

ब्राइट बिगिनिंग अकेडमी द्वारा नव वर्ष आगमन के अवसर पर गेट टू गेदर पार्टी का आयोजन

किया गया। इस अवसर पर अकादमी के भारी संख्या में बच्चों ने शिरकत की। अकादमी के डायरेक्टर के विशेष आग्रह पर कर्नल नरेश चौहान द्वारा मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की गई।

कर्नल नरेश द्वारा अकादमी के बच्चों से अपने अनुभव साझा करते हुए उनके केरियर के लिए मार्गदर्शन किया, उन्होंने बच्चों को कहा कि डिफेंस सर्विसेस जैसे SSB एवम NDA के लिए आवश्यक है कि बच्चे, नौवी कक्षा के बाद से तैयारी शुरू कर दे क्योंकि अक्सर बच्चे गलती करते है कि वो 10+2 कक्षा के बाद तेयारी करते है। लेकिन तब तक काफी देर हो जाती है।

इस अवसर पर सरदार भगवान् यूनिवर्सिटी के तरफ से डा. राजवीर सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, पियाली शर्मा एडमिशन को इंचार्ज, प्रिया रावत, एडमिशन काउँसलर, ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम मे शामिल कोर्स की जानकारी दी।

इसके अलावा, चतर चौहान, HR Nanz Pharma, मुकेश चौहान, JBT, अजय नेगी , उच्च शिक्षा विभाग, अनिल ठाकुर, EPFO,वीरेंद्र HPP, अभिषेक चौहान, रजनीश, एवम अन्य अतिथि तथा अकादमी का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Post