Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

भगवा कपड़ों में हीरोइन के अश्लील डांस पर देशभर में सोशल मीडिया पर विरोध शुरू : #BoycottPathan ट्रेंड भी शुरू

दिल्ली : शाहरुख खान की फिल्म पठान के एक गाने का देशभर में विरोध शुरू हो चुका है। लोगों का कहना है कि गाने में हीरोइन भगवा कपड़ों में बहुत ही बद्दी हरकतें करते दिखाया गया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों में है। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ गाने के जरिए जानबूझकर अश्लीलता फैलाने का फिल्म निर्माताओं पर आरोप लग रहे हैं। इस गाने में ऐसी अश्लीलता दिखाई गई है इस फोटो पूरा भी दिखाया नहीं जा सकता।

अब तो फिल्म का बॉयकाट और बैन करने की बात हो रही है। सोशल मीडिया पर #BoycottPathan ट्रेंड भी शुरू हो चुका है।मध्य प्रदेश राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस गाने को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा और इसे फिल्माने के एक तरीके पर आपत्ति जताई है।

उन्होंने कहा कि यदि इसे ठीक नहीं किया गया तो मध्य प्रदेश में ‘पठान’ को रिलीज करने की कोई अनुमति नहीं दी जा सकती है।

Related Post