जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने कैथल हरियाणा में में आयोजित कलस्टर 16 एथलेटिक प्रतियोगिता में स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण, दो रजत तथा तीन कांस्य पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय ऑलराउंडर ट्रॉफी अपने नाम की।
इस प्रतियोगिता में अंडर-19 बॉयज में नीतीश कुमार ने 800 मीटर पंद्रह सौ मीटर तथा रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अतुल श्रीवास्तव ने 400 मीटर में दूसरा तथा रिले रेस में पहला, शौरान खान ने रिले रेस में पहला, लॉन्ग जंप और 200 मीटर रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19 गर्ल्स एथलेटिक प्रतियोगिता में सुप्रीत कौर ने 1500 मीटर, 800 मीटर तथा रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरमनप्रीत कौर ने रिले रेस में पहला, 400 मीटर में दूसरा तथा वृद्धि बत्रा ने रिले रेस में पहला 100 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 बॉयज एथलेटिक प्रतियोगिता में रिले रेस में खिलाड़ियों ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा बॉयज की बास्केटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल कैथल को 43 29 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में शेमरॉक स्कूल 42 के मुकाबले 61 अंक से जीत गया।
गर्ल्स की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में छात्राओं ने सेमीफाइनल में एसडी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर को 41- 12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में कड़े संघर्ष में हैप्पी न्यू पब्लिक स्कूल यमुनानगर 36 के मुकाबले 40 अंक से जीत गया और छात्राओं को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।
अंडर -14 टेबल टेनिस प्रतियोगिता अंबाला के एसडी विद्या स्कूल में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय की छात्राओं ने एकल प्रतियोगिता में तीसरा तथा टीम प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके कोच अध्यापकों गुरनाम सिंह, दीदार सिंह, रजनीकांत तथा विपुल राठौर की प्रशंसा की।
