
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में सात उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। इस बार इस विधानसभा क्षेत्र से 9 उम्मीदवार मैदान में थे। आम आदमी पार्टी के मनीष ठाकुर भी अपनी जमानत नहीं बचा सके। गौरतलब है कि इस विधानसभा में 65 हजार से अधिक मत पड़े थे जिस में जमानत बचाने के लिए 10 हजार से अधिक वोट चाहिए थे लेकिन 7 उम्मीदवार इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। और अपनी जमानत गवा बैठे।
7 उम्मीदवारों की जमानत जब्त का खुलासा देश की आवाज न्यूज पोर्टल पहले ही कर चुका था।
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखराम चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उम्मीदवार किरनेश जंग को 8596 मतों से पराजित किया। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखराम चौधरी को 31008 तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उम्मीदवार किरनेश जंग को 22412 मत प्राप्त हुए।
बहुजन समाजवादी पार्टी की सीमा को 203, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अश्वनी वर्मा को 367, आम आदमी पार्टी के मनीष कुमार ठाकुर को 5090, आजाद उम्मीदवार मनीष तोमर को 3417, आजाद प्रत्याशी रामेश्वर को 315, आजाद प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी को 1872, आजाद प्रत्याशी सुनील कुमार को 896 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 495 वोट पड़े। लेकिन ये अपनी जमानत नही बचा सके।
इस बार सात उम्मीदवार अपनी जमानत जब्त कर बैठे लेकिन 2017 के चुनाव ने सुखराम चौधरी को 36 हजार से अधिक मत पड़े थे जो कि लगभग 31008 मिले। किरनेश जंग को पिछली बार 23 हजार से अधिक वोट पड़े थे जबकि इस बार लगभग 22412 वोट मिले।
