हिमाचल प्रदेश की जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल के तहत आंज भोज के नघेता गांव के होमगार्ड के जवान अर्जुन को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजी डिस्क अवार्ड से अर्जन को समानित किया गया।
अर्जुन ने कहा कि इस अवार्ड का सारा श्रय मैं अपने गुरुजनों और मेरे माता पिता जी को देना चाहूंगा। मेरी मां ने जिस तरह से मुझे आज तक इतने लाड प्यार से बड़ा किया है। कभी बाप की कमी महसूस नहीं होने दी। गौरतलब है कि अर्जुन के पिता वेद प्रकाश शर्मा का निधन हो चुका है। इनकी माता अतरो देवी का इनको यहां तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है।
अर्जुन की शिक्षा नघेता स्कूल में हुई। ये 2008 में होमगार्ड में भर्ती हुए। इसके बाद पूरी ईमानदारी के साथ काम करते रहे। यही कारण है कि उनको यह सम्मान मिला है।
