Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

8 दिसंबर को परिणाम सुनने को इस जिले से 500 किलोमीटर सफर कर मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे लोग

8 दिसंबर को परिणाम सुनने को इस जिले से 500 किलोमीटर सफर कर मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे लोग

हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा जिला भी है जिस जिले के लोग सर्दियों में भारी हिमपात के कारण कई समस्याओं का सामना करते हैं। विधानसभा चुनाव में भी लोगों ने बर्फबारी के दौरान भी अपना मतदान किया और अब परिणाम जानने के लिए 500 किलोमीटर दूर से लोग कुल्लू पहुंचेंगे। यह जिला है लाहौल स्पीति।

क्योंकि चुनाव आयोग ने मतदान के बाद ईवीएम को लाहौल स्पीति के विभिन्न मतदान केंद्रों से सुरक्षित कुल्लू जिला के भुंतर में पहुंचाया है और भुंतर में स्थित जनजाति भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखी गई है।

अब लोग परिणाम जानने के लिए लाहौल स्पीति जिला से कुल्लू के भुंतर में पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि स्पीति घाटी के लोग लोसर गांव से काजा मुख्यालय होते हुए 510 किलोमीटर और लाहौल घाटी की तिंदी पंचायत से 388 किलोमीटर का सफर तय कर कुल्लू के भुंतर पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि इस बार लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के डॉ रामलाल मारकंडे और कांग्रेस के रवि ठाकुर के बीच कड़ा मुकाबला है और आम आदमी पार्टी के सुदर्शन चस्पा भी चुनावी मैदान में हैं।

Related Post