जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में तिरुपति और रोटरी क्लब ने आज प्रोटीन पाउडर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने मुख्य अथिति के तौर पर भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तबेदिक यानी ट्यूबरक्यूलोसिस(TB) एक ऐसी घातक बीमारी है जो मरीज को शारीरिक वा मानसिक रूप से कमजोर कर देती है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि फार्मा कंपनी तिरुपति और रोटरी क्लब टीबी मरीजों के लिए निशुल्क डाइट देकर सराहनीय कार्य कर रही है।
इस मौके पर रोटरी पांवटा ने आज 350 मरीजों को तिरुपति ग्रुप द्वारा स्पॉन्सर्ड हाई न्यूट्रीशनल वैल्यू का पाउडर दिया। यदि मरीज यह पाउडर डॉक्टर द्वारा दी दवाई के साथ व उनकी सलाह से खाता है तो उसके शरीर को इस बीमारी से लड़ने को बल मिलेगा।
इस प्रोजेक्ट की शुरूआत डिस्ट्रिक्ट सिरमौर के उपायुक्त आरके गौतम ने पाउडर के डिब्बे आशा वर्कर्स को सौंप के की। इससे आगे अब आशा वर्कर्स यह प्रोटीन पाउडर के डिब्बे मरीजों तक पहुंचाएंगी व उनका सही इस्तेमाल सुनिश्चित करेंगी। इस मौके पर WHO के स्टेट TB कंसल्टेंट रविंद्र कुमार ने इस बीमारी के बारे विस्तृत जानकारी दी।
सीएमओ डॉक्टर अजय पाठक ने भी रोटरी पांवटा का व तिरुपति ग्रुप का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की यह पाउडर बहुत ही उम्दा क्वाल्टी का है व रोगी को इस घातक बीमारी से लड़ने को इम्यूनिटी प्रदान करेगा।
तिरुपति ग्रुप के सीईओ–डायरेक्टर अशोक गोयल ने पांवटा ब्लॉक के 450 मरीजों के साथ शिलाई के लगभग 70 व संगड़ाह के लगभग 65 मरीजों को 6 महीने का प्रोटीन पाउडर देने का संकल्प लिया।अशोक गोयल ने इनमे से 100 मरीज़ जो TB की बीमारी व गरीबी के कारण पेट भर खाने से भी मेहरूम हैं उन्हें 6 महीने तक राशन की किट्स भी उपलब्ध कराने का वायदा किया।
रोटरी प्रेसिडेंट राकेश रहल ने अपने क्लब की गतिविधियों के बारे जानकारी के साथ तिरुपति ग्रुप का धन्यवाद किया।
इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन व रोटरी पांवटा के सेक्रेटरी महेश खुराना ने सभी अतिथिगण का स्वागत किया।
इस मौके पर रोटरी जोन 14 के असिस्टेंट गवर्नर मनीष जैन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट सतीश गोयल, अलका गोयल डायरेक्टर, पौंटिका एयरोटेक, प्रीति गुप्ता (MD डेंटल कॉलेज), डाक्टर वीना संघल, डॉक्टर के एल भगत, डॉक्टर अजय देओल व आशा वर्कर्स की टीम मौजूद थी।
