Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

बीजेपी के मंथन शिविर में पहुंचे 68 में से 54 उम्मीदवार : सभी का माता की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव संपन्न हो चुके हैं और इसके परिणाम 8 दिसंबर को आने हैं ठीक 4 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी का मंथन और समीक्षा शिविर धर्मशाला में शुरू हो चुका है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों पर मंथन करने के लिए‌ धर्मशाला होटल डी पोलो में आज भाजपा की समीक्षा बैठक हो रही है।

इसमें शामिल होने के लिए 54 उम्मीदवार पहुंचे हुए हैं, जिनका माता की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी‌ संजय टंडन और संगठन मंत्री पवन राणा के साथ कई दिग्गज नेता, मौजूदा विधायक भी उपस्थित हैं। सभी का शानदार स्वागत किया गया।चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं। इस पर मंथन करने के लिए ही भाजपा ने आज यह बैठक बुलाई है। बैठक में प्रत्याशियों से चुनाव का फीडबैक लिया जाएगा।

इस मौके उम्मीदवारों से 4 बिंदुओं पर चर्चा होगी। ताकि हाईकमान को फीडबैक दिया जा सके। इन बिंदुओं में कौन-कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है और कहां पर कांटे की टक्कर में मुकाबला फंसा हुआ है और चौथा निर्दलीय उम्मीदवार किन सीटों पर जीत सकते हैं इस सबका फीडबैक हाईकमान को दिया जाना है।

Related Post