
श्यामलाल पुंडीर
पांवटा साहिब: शिलाई के पंचायत भवन में रविवार को जिला सिरमौर कबड्डी
संघ के चुनाव हुए। जिसमें प्रदेश कबड्डी संघ की ओर से आए पर्यवेक्षक विनय भगनाल व खेल विभाग से आए पर्यवेक्षक मनु की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए। भवान सिंह नेगी ने चुनाव अधिकारी की भूमिका अदा की।
इन चुनावों में कुलदीप सिंह सिंह राणा को एक बार फिर सर्वसम्मति से जिला सिरमौर कबड्डी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि वीर सिंह बहादुर
को महासचिव और जवाहर देसाई को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
इस मौके पर नाथू राम, राहुल चौहान, मोहन सिंह, हरि राम, यशवंत नेगी,
प्रदीप चौहान, नारायण ठाकुर, सुरेश शर्मा, इंद्र ठाकुर, आत्मा तोमर, कुंदन
नेगी, अतर सिंगटा, मनोज नेगी, पूर्ण ठाकुर, कुलदीप सैनी, मुकेश नेगी,
बलबीर जस्टा, रघुवीर तोमर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
