देहरादून : (श्यामलाल पुंडीर)
हाल ही सम्पन्न त्रिस्तरीय उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में 32580 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा कल 31 जुलाई को खुलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी ली है। सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर मतगणना स्थल निर्धारित हैं। इस बार आयोग चुनाव नतीजे वेबसाइड के माध्यम से भी जारी करेगा।
पहले चरण के 17,829 और दूसरे चरण के 14,751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद है। कल 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।
मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्मिक नोडल अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में यह रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। देहरादून जनपद के सभी छह विकास खंडों की मतगणना के लिए कुल 235 मतगणना टेबल स्थापित की जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक पर्यवेक्षक सहित चार मतगणना कार्मिक तैनात किए गए हैं।
दो पालियों में होगी मतगणनाः
प्रथम पाली: सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक
द्वितीय पाली : शाम 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक
यदि मतगणना कार्य पूरी नहीं होती है, तो प्रथम पाली के कार्मिक
ही आगे की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ब्लॉकवार मतगणना टेबलों का विवरण:
चकराता: 24 टेबल
कालसी : 24 टेबल
विकासनगर : 60 टेबल
सहसपुर: 50 टेबल
रायपुर: 30 टेबल
डोईवाला: 47 टेबल
मतगणना हेतु कुल 1095 बूथों की गणना की जाएगी।
