पांवटा साहिब: श्यामलाल पुंडीर
इस वर्ष हज यात्रा 2025 के लिए जाने वाले व्यक्तियों के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग व वैक्सीनेशन कैंप का एक मई को आयोजन किया जा रहा है। ये प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रखे गए हैं। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ टीम के द्वारा कैंप्स का आयोजन होगा।
जिला सिरमौर के हाजियों के लिए जामा मस्जिद पांवटा साहिब में कैंप लगेगा। ट्रेनर के रूप में नजाकत अली हाशमी को अधिकृत किया गया है। दूसरा कैंप तबलीगी मरकज नालागढ़ में रखा गया है जिसमें जिला सोलन, शिमला वा ऊना के हज यात्री शामिल होंगे। हज ट्रेनर के लिए मस्त मोहम्मद को अधिकृत किया गया है।
तीसरा कैंप मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल डी नाक से रखा गया है जिसमें जिला मंडी, बिलासपुर ,कांगड़ा व चंबा के हज यात्री भाग लेंगे। हज ट्रेनर के लिए नूर अहमद को अधिकृत किया गया है।