हरियाणा में भीषण हादसे की खबर है। जिसमें चंबा के दो और शिलाई के एक युवक की मौत होने की दुखद खबर हैं।दो घायल अन्य घायल है। ये दर्दनाक सड़क हादसा कालाअंब-सढ़ौरा मार्ग पर
पेट्रोल पंप के पास करीब 11 बजे हुआ। जब कार की ट्राले से भीषण टक्कर हुई।
हिमाचल प्रदेश के तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान चंबा के भरमौर के विशाल और अतुल के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवकों में प्रवीण और महेंद्र नाम सामने आया है।
हादसे का शिकार हुई कार (HP85 1824 ) शिलाई क्षेत्र की थी, जिसमें कुल पांच युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि यह युवक कालाअंब की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे।