पांवटा साहिब:: पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान हरियाणा नंबर की गाड़ी HR37E 7800 के अंदर से 8 पेटी अवैध शराब अंग्रेजी for sale in HP only बरामद की है
इस मामले में पुलिस थाना माजरा ने आरोपी शमीम पुत्र मोहमद सादिक निवासी गांव लंका डाकघर बराडा तहसील साहा हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
इसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियोग मे अन्वेषण जारी है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

