Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा साहिब में कब्रिस्तान की मांग लेकर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से मिले बीजेपी के युवा नेता

पांवटा साहिब में कब्रिस्तान की मांग लेकर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से मिले बीजेपी के युवा नेता

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पिछले दो दशक से भी अधिक समय से चल रही है मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनुपम सैनी ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह लालपुरा से मुलाकात की और उनको मांग पत्र सौंपा।

गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोग शहर में अभी देवी नगर रोड स्थित कब्रिस्तान में शव को दफनाते हैं लेकिन यह कब्रिस्तान पूरी तरह से भर चुका है। जिस कारण से मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार तो दूसरे राज्य में शव को लेकर जाना पड़ता है।

ऐसा नहीं है कि यहां के मुस्लिम समाज ने इस मांग को नहीं उठाया है इस मांग को पूर्व की कांग्रेस और वर्तमान में बीजेपी की सरकार के मुख्यमंत्री से मांग हो चुकी है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी पांवटा साहिब के युवा नेता अनुपम सैनी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इसकी मांग को लेकर उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की।आयोग के अध्यक्ष ने इस मांग को पूरा सहयोग देने की बात कही है और आने वाले समय में यह मांग पूरी होगी।

Related Post