Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

किसको कहां से मिलेगा कांग्रेस का टिकट : सिरमौर जिले के 4 विधानसभा समेत 42 विधानसभा क्षेत्र के टिकट फाइनल

किसको कहां से मिलेगा कांग्रेस का टिकट :   सिरमौर जिले के 4 विधानसभा  समेत 42 विधानसभा क्षेत्र के टिकट फाइनल

 

सिरमौर जिला के पच्छाद, कुल्लू जिला के बंजार ओर सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में टिकट को लेकर काफी खींचतान चली हुई है। इन सभी सीटों पर हाल ही में कुछ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। हाईकमान इन्हें टिकट देना चाहता है। जबकि प्रदेश के नेता यहां के स्थापित नेताओं को टिकट की पैरवी कर रहे हैं। यहां पर नए और पुराने कांग्रेसियों में टिकट की जंग है।

ठियोग पर सिंगल नाम कुलदीप राठौर का

बैठक में ठियोग से सिंगल नाम भेजने के फैसले ने सभी को चोंका दिया है। कांग्रेस ने पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी इंदु वर्मा को कांग्रेस में शामिल किया था। तब से यहां पर इंदु का टिकट तय माना जा रहा था लेकिन अब सिंगल नाम भेजा है। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी या हाई कमान खुद निर्णय ले सकता है।

इन्हें मिल सकता है कांग्रेस टिकट

जिला चंबा..
1 भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी,
2 चंबा नीरज नैयर,
3 भटियात कुलदीप पठानिया,
4 डलहौजी आशा कुमारी,

जिला ऊना

5 ऊना सतपाल रायजादा,
6 हरोली मुकेश अग्निहोत्री,
7 चिंतपूर्णी कुलदीप कुमार,
8 गगरेट राकेश कालिया,

जिला कांगड़ा
9 नुरपुर अजय महाजन,
10 धर्मशाला सुधीर शर्मा,
11 नगरोटा रघुवीर बाली,
12 पालमपुर आशीष बुटेल,
13 सुलह जगजीवन पाल,
14 जयसिंहपुर यादवेंद्र गोमा,
15 जवालाजी संजय रत्न,
16 बैजनाथ किशोरी लाल,
17 जोगेंद्रनगर सुरेंद्र पाल,

जिला मंडी

18 द्रंग कौल सिंह ठाकुर,
19 मंडी चंपा ठाकुर
20 बल्ह प्रकाश चौधरी,
21 सुंदरनगर सोहन लाल,
22 सराज चेतराम,

जिला हमीरपुर

23 नादौन सुखविंद्र सिंह सुक्खू,
24 सुजानपुर राजेंद्र राणा,
25 बडसर इंद्रदत्त लखनपाल,

जिला बिलासपुर

26 घुमारवीं राजेध धर्माणी,
27 नैनादेवी रामलाल ठाकुर,

जिला सोलन

28 दून रामकुमार,
29 नालागढ बावा हरदीप,
30 सोलन कर्नल धनीराम शांडिल,

जिला सिरमौर

31 पावंटा साहिब किरनेश जंग,
32 रेणुका विनय कुमार,
33 नाहन अजय सोलंकी,
34 शिलाई हर्ष वर्धन चौहान,

जिला शिमला…

35 शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह,
36 कसुम्पटी अनिरूद्ध सिंह,
37 जुब्बल कोटखाई रोहित ठाकुर,
38 रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा,
39 रामपुर नंदलाल,
40 ठियोग कुलदीप राठौर

जिला लाहुल स्पीति…
41 लाहुल स्पीति रवि ठाकुर
जिला किनौर…
42 किन्नौर से जगत सिंह नेगी को टिकट मिल सकती है।

Related Post