Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

आखिर डीडी न्यूज पोर्टल के संपादक को क्यों मिला सम्मान ?

आखिर डीडी न्यूज पोर्टल के संपादक को क्यों मिला सम्मान ?

एक सामाजिक संस्था की ओर से सोमवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान देश दिनेश न्यूज पोर्टल के संपादक दिनेश पुंडीर को भी सम्मानित किया गया। दिनेश पुंडीर को डीसी सिरमौर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दिनेश पुंडीर गिरिपार के दुगाना गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखते है। मिलनसार, मदुभाषी होने से मीडिया जगत में इन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने बताया कि उनको लिखने का शौक बचपन से ही था। सुंदर लिखावट के लिए भी हमेशा गुरुजनों से शाबाशी मिलती रहती थी। स्कूल में एनएसएस कैंप की
रिपोर्टिंग भी करता था। वर्ष 2004 मे दैनिक अखबार दिव्य हिमाचल के तौर आप छोटे से स्टेशन कफोटा से लिखना शुरू किया। अखबार के संपादक अनिल सोनी का बड़ा सहयोग रहा। वो अक्सर कहा करते हैं कि असल रिपोर्टिंग ग्रामीण क्षेत्र से होती है।

क्योंकि पत्रकार जमीन से जुड़कर काम करता है। अधिकांश समस्याएं भी गाँवो में ही होती है। वर्ष 2007 में पदोन्नत कर शिलाई भेजा गया और उसके बाद वर्ष 2011 में पाँवटा साहिब में दिव्य हिमाचल में बतौर कार्यालय संवाददाता के रूप मेकार्यभार संभाला।
वर्ष 2020 में अख़बार से छोड़ दिया और अपना वेब पोर्टल “देश दिनेश न्यूज पोर्टल” शुरू किया। 16 वर्ष के प्रिंट मिडिया के कार्यकाल में दो बार जिला के सर्वश्रेष्ठ पत्रकार का भी मिला। अब डिजिटल मीडिया के माध्यम से जन समस्याओं को उठा रहे है।

Related Post