Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

आ गए सुख की सरकार के शराब के नए रेट : अब बोतल 100 से 300 रुपए महंगी

आ गए सुख की सरकार के शराब के नए रेट : अब बोतल 100 से 300 रुपए महंगी

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आज 1 अप्रैल से शराब के रेट में भारी बढ़ोतरी की है। एक बोतल पर ₹100 से लेकर ₹300 तक रेट बढ़ा दिए है। आज से ही शराब महंगी हो गई है। बताया जा रहा है जिसने जिला सिरमौर में ठेके लिए है। वो ठेकेदार सीएम का बहुत करीबी है। अब इसकी कीमत इलेक्शन में भी चुकानी पड़ सकती है। लेकिन अभी तक भी पांवटा साहिब में किसी भी ठेके पर रेट लिस्ट नही लगी है।

अब शराब के रेट बीपी 1100 तक जा सकती है। रॉयल स्टैग 800 और बीयर 220 तक बेची जा सकती है। अन्य ब्रांड भी महंगे है। ईटीओ गौतम से जब बात की तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया है। और कहा कि जल्दी ही रेट जारी किए जा रहे है। इस मामले में बीजेपी के नेता भी चुप है।

Related Post