जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी स्थित गायत्री मंदिर श्री. रेणुकाजी के संचालक और महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने वर्ष 2022 के गायत्री पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इसमें सोलन की पत्रकार भावना ओबरॉय को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह महिला युवा पत्रकार BO live tv चैनल चलाती हैं
इस बार जिले के तीन उच्च अधिकारियों सहित नौ श्रेष्ठ लोगों को गायत्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार ऋषि पंचमी के उपलक्ष्य पर एक सितंबर को गायत्री मंदिर के 38वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान भेंट किए जाएंगे।
इस वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले नौ श्रेष्ठ जनों में उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम, एसपी ओमापति जम्वाल, जेल अधीक्षक नाहन सुनील ठाकुर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नौहराधार हरिचंद चौहान, सिविल अस्पताल ददाहू की वार्ड नर्स प्रोमिला कश्यप, सोलन की पत्रकार भावना ओबराय, हाटी समिति की केंद्रीय इकाई के अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल और करनाल के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देवी चंद शामिल है।

