जिला सिरमौर की पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट बनता जा रहा है। यहां पर कांग्रेस के युवा नेता अवनीत सिंह लांबा ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। और जल्दी ही अपना पांवटा जोड़ो अभियान भी शुरू कर रहे है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अवनीत सिंह लांबा टिकट की दौड़ में सबसे आगे निकल गए है। अभी दूसरे नंबर पर किरनेश जंग और तीसरे नंबर पर जगदीश चौधरी और हरप्रीत सिंह रतन चौथे नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि अवनीत सिंह लांबा की पहुंच शिमला से लेकर दिल्ली तक है और विक्रमादित्य के बहुत करीबी है। ये भी जगजाहिर है कि समाज सेवा में लांबा पहले से ही बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उन्होंने जनता की सेवा की है। इसके अलावा उन्होंने उद्योगों में भी कई बेरोजगारों को रोजगार दिया है।गरीबों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहते हैं। मुस्लिम, सिख, पहाड़ी और बाहती समुदाय समेत विभिन्न वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
अवनीत सिंह लांबा बहुत ही मिलनसार है। कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित है। जिस कारण टिकट में सबसे टॉप पर है। अब देखना है कि पार्टी किस पर विश्वास जताती है और जिताऊ कौन है। फिलहाल लांबा आगे चल रहे हैं।

