Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

सिविल अस्पताल पांवटा के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव ; आज जिला में 21 पॉजीटिव

सिविल अस्पताल पांवटा के प्रभारी  कोरोना पॉजिटिव ; आज जिला में 21 पॉजीटिव

 

जिला सिरमौर में कोरोना के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने तो मास्क पहनना शुरू कर दिया है लेकिन आम जनता अभी भी मास्क नहीं पहन रही है। और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो रहा है।
कुछ दिन पहले के प्रभारी डॉ अमिताभ जैन ने अपना टेस्ट कराया था जिस कारण उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके बाद उन्होंने खुद को कर दिया है।

आज जिला सिरमौर में RTPCR से 24 टेस्ट लिए गए। जिसमें positive 2 पाए गए। इसके अलावा Sai Rat से 9 टेस्ट लिए गए इसमें positive 3 पाए गए।
RAT के तहत 305 टेस्ट लिए गए जिसमे positive 16 पाए गए। आज 21 पॉजीटिव मामले सामने आए है। जबकि 21 लोग ठीक भी हुए है। अभी जिला में 92 Active case है।

Related Post