Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा साहिब शिलाई एनएच टूटा ; आवाजाही बंद , ये है एनएच के अवैज्ञानिक खनन का नतीजा

पांवटा साहिब शिलाई एनएच टूटा ; आवाजाही बंद , ये है एनएच के अवैज्ञानिक  खनन का नतीजा

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से शिलाई एनएच देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण बंद हो गया है। कमरउ के समीप खजियार के पास एनएच कई मीटर तक टूट गया है और पानी एनएच पर बह रहा है। और बाढ़ का पानी सड़कों पर बह रहा है। इसके अलावा टिंबी में खंड में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

जब से एनएच का काम शुरू हुआ है तब से क्षेत्र के लोगों के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो गई है एनएच के ठेकेदारों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि एनएच की और से इलाके में अवैज्ञानिक तरीके से रोड को चौड़ा करने के लिए खनन किया जा रहा है। जिस कारण से अब एनएच की हालत हो गई है।

हैरानी की बात यह कि एनएच की ओर से इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पंचायत प्रधान मोहन तोमर ने मांग की है इस मार्ग को जल्दी से जल्दी ठीक किया जाए।

Related Post