
पांवटा साहिब: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट से संबद्ध दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब ने आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बैठक आयोजित की। और राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी पदाधिकारियों व पत्रकारों ने अपने विचार रखे। सभी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज का आइना हैं। आज सबको एकजुट होकर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़नी है।
इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता की हमेशा से ही अहम भूमिका रही है। साथ ही सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर ने कहा कि पत्रकारो को संविधान के दायरे में रहकर निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता करनी चाहिए।
इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की प्रदेश इकाई समय समय सरकार, राज्यपाल व सूचना एवं जन संपर्क विभाग शिमला में मिलकर उनको अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है ।
मगर अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नही आ पाए है।
ये है पत्रकारों की मांगे
प्रदेश के पत्रकारों को भी पडोसी राज्य पंजाब, हरियाणा व उतराखंड की तर्ज पर पेंशन का प्रावधान किया। पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।
मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा किया जाए।
उपमंडल स्तर पर एक की बजाय दो तथा जिला स्तर पर तीन पत्रकारों को मान्यता दी जाए। प्रेस एडवाईजरी कमेटी की बैठक छह माह में हो जिसमें पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियो को शामिल किया जाए। जिन उपमंडल पर प्रेस क्लब भवन नहीं है। उनका निर्माण तीन सालों में सुनिश्चित किया। सभी पत्रकारों को ईएसआईसी के अंतर्गत सुविधाएं प्रदान की जाए। सभी पत्रकारों को 20 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा का प्रयोजन किया जाए।
