
श्यामलाल पुंडीर….
पांवटा साहिब: मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक पीडब्लूडी विश्राम गृह में अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में एसोसिएशन के एक वरिष्ठ सदस्य रमेश राठौर सेवानिवृत की अकस्मात मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। इसके बाद बैठक में विभिन्न प्रकार के 30 वर्ष से अधिक की पुरुष एवं महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन बारे विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
इसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की विभिन्न खेल संस्थाओं को एमएसए के साथ जोड़ना और उनका हर प्रकार से इन खेलों में सहयोग लेने पर गहन चर्चा की गई।
बैठक के अन्य उद्देश्यों में वर्ष 2025-26 के मास्टर्स खेलों के स्थान एवं तिथि निर्धारित करने पर चर्चा हुई।
महासचिव विजय यादव एवं जिला के प्रधान महेंद्र राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स के सभी इवेंट्स वॉलीबॉल , कबड्डी, बास्केटबॉल,फुटबॉल ,बैडमिंटन ,भार तोलन, साइकिलिंग, टेबल टेनिस, चैस आदि का आयोजन होगा। एसोसिएशन की खेलकूद प्रतियोगिताओं की तिथि भी शीघ्र ही घोषित की जाएगी ।
इस मौके पर सर्वसम्मति से नरेंद्र पाल सिंह सहोता उद्योगपति एवं समाजसेवी को राज्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, अवनीश मल्होत्रा को राज्य कार्यकारिणी का संगठन सचिव , राजेंद्र सिंह तोमर , हिमाचल प्रदेश सचिवालय (विधि विभाग) शिमला, अवतार कौर सोलन, आशा को राज्य कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
ज़िला सिरमौर की कार्यकारिणी में श्री महेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष, कैप्टन पीसी भंडारी को उपाध्यक्ष एवं पंकज शर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया।
