श्यामलाल पुंडीर संपादक देश की आवाज ( 9418059999)…
पांवटा साहिब: प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के चुनाव कल होने जा रहे हैं। इस चुनाव में प्राथमिक शिक्षक संघ के करीब डेढ़ सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। यह चुनाव शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय तारुवाला पांवटा साहिब में होने जा रहे हैं। इस चुनाव को कांग्रेस और बीजेपी ने भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना दिया है। कांग्रेस के नेता शिक्षकों को धमका रहे है। अगर उन्होंने उनकी विचारधारा से जुड़े शिक्षक को वोट नहीं दिया तो तबादले के लिए तैयार रहे। हैरानी की बात तो ये है कि पांवटा साहिब की एक कांग्रेस की अभिनेत्री और जिले के नेता फोन कर रहे है। ये नेत्री सीएम की बहुत करीबी है। इसके कांग्रेस के छटभये भी काम में लगे है। इसके बाद बीजेपी के नेता भी आक्रामक हो गए है। इसके बड़े नेता भी मैदान में उतर गए है। अभी तक जो जानकारी है उसमें जिला सिरमौर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर एक माजरा से और एक ददाहू से है।
बाकी कल नामांकन से वास्तविक स्थिति पता चलेगी।

