पांवटा साहिब : प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा खण्ड की बैठक राजेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
जिसमे खण्ड स्तर पर PTF की कार्यकारिणी विस्तार किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता और अनिता सैनी, सहसचिव, सरोज बाला, सह कोषाध्यक्ष सीमा-चौधरी, मोहनलाल शर्मा, महा लेखाकार, मुख्य सलाहकार, बुटीनाथ चौधरी,प्रैस सचिव, कुमारी रिंकू संगठन मन्त्री रविन्द्र कुमार,
कमलेश प्रवक्ता, लेखाकार रजना कुमारी मुख्य संरक्षक राजेन्द्र चौधरी चुने गए है। इसके अलावा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अर्चना और सचिव राज खसान को बनाया गया है।

इस बैठक में वरिष्ठ केन्द्र मुख्य शिक्षक प्रताप चौहान रक्षा ठाकुर पूर्ण सिंह देश राज चौधरी ,सीमा खोसला ,राम लाल हांडा, सोहन शर्मा राजेन्द्र चौधरी सुनील तोमर बलबीर ठाकुर जगत चौहान नेत्र चौहान ,मोहन लाल शर्मा सतीश राणा,सीमा चौधरी जी अनीता सैनी रंजना रमीता रमोल,बबली चौहान एवं सरोज पंवार उपस्थित रहे l

