श्यामलाल पुंडीर..
पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में इस साल दिसम्बर- जनवरी में चुनाव प्रस्तावित है। लेकिन प्रधान बनने के आतुर उम्मीदवार अभी से माहौल बना रहे है। अभी ना रोस्टर आया है ना ही चुनाव की अधिसूचना हुई हैं। लेकिन शिलाई क्षेत्र में प्रधान बनने को आतुर उम्मीदवार तैयारी में है। और बकरों की बलि शुरू हो गई है।
शिलाई क्षेत्र की कई पंचायतों में प्रधान पद की चाह रखने वालों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी हैं। जिला सिरमौर के तहत गिरिपार के नाया पंचायत में एक युवा ने प्रधान ने दावेदारी पेशकर चुनावी ताल ठोक दी हैं।
बताया जा रहा है कि नाया पंचायत के नाया गांव निवासी ने दावेदारी पेश की हैं। जिस पर नाया गांव के ग्रामीणों ने भी समर्थन जताते हुए उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग का वादा किया हैं। ग्रामीणों का समर्थन पाने के लिए दावेदार ने बकरे की दावत दी हैं।
गौरतलब हो कि पंचायत नाया में लगभग 600 के करीब मतदाता हैं। इस पंचायत के तहत नाया, कैलात, धकोली, जजमा, टिककर, सेरखी, झखड़धार, उतरी, पाटन व कुबाली गांव शामिल हैं।
इसके अलावा बाली कोटी में भी पुलिस से सेवानिवृति होने के बाद पंचायत चुनाव में मैदान में उतर गए है। इसके अलावा बैला बशवा पंचायत में भी उम्मीदवार मैदान में उतर आए है।
इसके अलावा फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से भी दावेदारी पेश की जा रही है।