
श्यामलाल पुंडीर…..
पांवटा साहिब : रोटरी क्लब पांवटा साहिब की ओर से द स्कॉलर होम स्कूल पांवटा साहिब में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पांवटा क्षेत्र के 16 स्कूलों के 20 विद्यार्थियों ने लोकनृत्य व गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि डिस्ट्रक्ट रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड की चेयरपर्सन टीना विर्क ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
रोटरी क्लब अध्यक्ष अंशुल गोयल, महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता, प्रोजेक्ट मेंटर एनपीएस सहोता व प्रोजेक्ट चेयरपर्सन कविता गर्ग व कोषाध्यक्ष किशोर आनंद ने बताया कि रविवार को टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें वरिष्ठ वर्ग सामूहिक नृत्य में कोटड़ी व्यास वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीम प्रथम, द स्कॉलर्स होम स्कूल दूसरे तथा साईं विद्या निकेतन और जिंदल पब्लिक स्कूल पांवटा की टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। कनिष्ठ वर्ग में नेशनल पब्लिक स्कूल टीम प्रथम व कोटड़ी व्यास टीम दूसरे स्थान पर रही।
वरिष्ठ वर्ग समूहगान में द स्कॉलर्स होम स्कूल टीम प्रथम और दून वैली टीम दूसरे स्थान पर रही। कनिष्ठ वर्ग में द रोज आर्किड प्रथम और द स्कॉलर्स होम दूसरे स्थान पर रहा। सोलो डांस वरिष्ठ वर्ग में श्रीनिथि प्रथम, सोनाक्षी बरेजा दूसरे तथा हरमीत कौर व दिव्यांशी संयुक्त रूप से तृतीय रही हैं। कनिष्ठ वर्ग में दून वैली की सानवी प्रथम, हिल व्यू स्कूल की हिमानी दूसरे और जीएमएमपीएस स्कूल की सुकृति तृतीय स्थान पर रही।
वरिष्ठ वर्ग एकल गान में दून वैली स्कूल की भावना प्रथम रही। वहीं, कनिष्ठ वर्ग में रोज आर्किड स्कूल की समीक्षा बरेजा प्रथम, इसी स्कूल की वैष्णवी शर्मा दूसरे और द स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा की अशमिता तृतीय स्थान पर रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान निर्णायक (जज) की भूमिका में अजय शर्मा, शिवानी व चारुल गोयल रही। मुख्य अतिथि टीना विर्क और द स्कॉलर्स होम स्कूल की निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने सभी विजेताओं को बधाई दी। शिक्षा के साथ हर प्रतिस्पर्धा में अग्रणी रहने का आह्वान भी किया।
इस दौरान रोटरी क्लब पीडीजी अरुण शर्मा, डॉ. एनपीएस नारंग, गुरमीत कौर नारंग, रिपूदमन सिंह कालरा, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष महेश खुराना, बलजिंदर सिंह चावला, राकेश गर्ग, अजय शर्मा, जीवन जोशी, राखी, ज्ञान सिंह तोमर व रोटरी क्लब पांवटा इकाई के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
