Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा के युवक की हत्या की आशंका पर पांवटा के दो और हरियाणा के एक युवक पर उत्तराखंड में मामला दर्ज

पांवटा के युवक की हत्या की आशंका पर पांवटा के दो और हरियाणा के एक युवक पर उत्तराखंड में मामला दर्ज

पांवटा साहिब: श्यामलाल पुंडीर….

हिमाचल और उत्तराखंड सीमा पर कुल्हाल में हत्या की आशंका पर पांवटा के दो लोगों और हरियाणा के यमुनानगर जिले के छछरोली निवासी अर्शदीप उर्फ डेपो के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कुल्हाल इंटेक में एक अप्रैल को मृत मिले हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बद्रीपुर निवासी जितेंद्र सिंगली उर्फ मनु (23) की मां ने तीन व्यक्तियों पर हत्या करने की आशंका जताई थी।

पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर शनिवार को पांवटा के बद्रीपुर निवासी गगनदीप, इंद्रजोत सिंह और हरियाणा के यमुनानगर जिले के छछरोली निवासी अर्शदीप उर्फ डेपो के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि बद्रीपुर निवासी मृतक की माता अमृत कौर ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया था। उन्होंने बताया था कि एक अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में उनका पुत्र जितेंद्र सिंगली उर्फ मनु का शव कुल्हाल इंटेक में मृत पाया गया था। 30 मार्च को वह अपनी कार से घर से निकला था। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके बेटे की मौत आकस्मिक नहीं, बल्कि साजिश और हत्या का परिणाम है। उन्होंने कहा कि तीनों नामजद लोगों का उनके बेटे से विवाद, व्यक्तिगत दुश्मनी और द्वेष था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Post