Breaking
Fri. Jan 16th, 2026

पांवटा में 20 लाख की जालसाजी करने वाला देहरादून में दबोचा

पांवटा में 20 लाख की जालसाजी करने वाला देहरादून में दबोचा

पांवटा में 20 लाख की जालसाजी करने वाला माजरा पुलिस देहरादून में दबोचा है। पुरुवाला पांवटा साहिब एक फैक्टरी से 20 लाख का फ्रॉड करके फरार हुआ अमित नेगी निवासी रिखणीखोल पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड का निवासी है।
माजरा पुलिस की टीम ASI आशीष कुमार, HC सुरिंदर कुमार, HASI राजिंदर , constable अमरजोत सिंह ने देहरादून से गिरफ्तार करके पांवटा साहिब लाया है । आरोपी कोअदालत पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ।

Related Post