हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सबूत
मिटाने के लिए आरोपी धड़ को सिरमौर
की गुफा में छिपाने ले गए और अधजला
छोड़ दिया। वहीं सिर को सुल्तानपुर के
जंगल में लेकर गाड़ दिया। जिसे पुलिस
ने बरामद कर लिया है। हत्या करने वाले
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
गया है। घटना नारग क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान सोमदत्त (38) निवासी नलहेच नारग के तौर पर हुई है। वह ड्राइविंग करता था। पुलिस के अनुसार, 23 जनवरी को सोलन के सपरून में मामला दर्ज किया गया था।
मृतक के जीजा जताई थी हत्या की
आशंका
शिकार के लिए सोमदत्त ही अपने
जीजा के पड़ोसी के घर से बन्दूक लेकर
जंगल की तरफ गया था। शिकायतकर्ता
यशपाल ने शक जाहिर किया कि भुट्टो
निवासी बोहली और संदीप निवासी गांव
सुलतानपुर ने ही इनके साले सोमदत्त
की गोली मारकर हत्या कर दी है।
इसके बाद पुलिस ने शक के आधार
पर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस से
पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म कबूल
लिया है। हालांकि पहले दोनों आरोपियों
ने पुलिस को गुमराह करने का खूब
प्रयास किया।
