Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

नेशनल गेम्स :उत्तराखंड में देशभर के खिलाड़ीयों की प्रतिभा देखने का मौका

नेशनल गेम्स :उत्तराखंड में देशभर के खिलाड़ीयों की प्रतिभा देखने का मौका
Oplus_131072

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेल हो रहे है। इस खेल में पूरे देश से 9728 महिला-पुरुष खिलाड़ी सहित 15613 लोग शामिल होंगे। नेशनल गेम्स को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रदेश में राजधानी देहरादून सहित 8 जिलों में 44 इवेंट खेली जानी हैं।

27 जनवरी से देश के विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ियों का आना शुरू हो जाएगा। इसमें खिलाड़ियों के साथ ही प्रत्येक खेल के डीओसी, तकनीकी स्टॉफ और सपोर्ट स्टॉफ भी शामिल हैं।

इसमें सबसे अधिक 16 खेल राजधानी देहरादून में होंगी। इसके साथ ही हरिद्वार में 03, टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 06, नैनीताल में 09 और चंपावत, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में 1-1 इवेंट आयोजित हैं। उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जबकि समापन 14 फरवरी को नैनीताल जिले के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार हल्द्वानी मेें होगा।

जिलेवार कौन सा खेल कहां

देहरादून : स्क्वॉश, तीरंदाजी, शूटिंग पिस्टल और राइफल, 5गुणा5 और 3गुणा3 बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, नेटबाल, वुशु, जूडो, रग्बी सेवन, लॉनबाल, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, गोल्फ।

हरिद्वार : हॉकी, कबड्डी, कुश्ती।

ऋषिकेश टिहरी : इक्सट्रीम सलालम, कैनोई सलालम, बीच हैंडबाल, बीच वॉलीबाल, बीच कबड्डी।

नई टिहरी : क्याकिंग और कैनोइंग (स्प्रिंट), रोइंग।

अल्मोड़ा : योगासन।

पिथौरागढ़ : बाॅक्सिंग।

चंपावत : रॉफ्टिंग।

ऊधमसिंह नगर : साइकिलिंग ट्रैक, साइकिलिंग रोड, हैंडबाल, वॉलीबाल, शूटिंग ट्रैप, स्केट, मलखंब।

नैनीताल : साइकिलिंग एमटीबी, कलारीपट्टू।

हल्द्वानी : फुटबाल, खो-खो, ताइक्वांडो, मॉडर्न पैंटॉथालान, स्वीमिंग, फेंसिंग, ट्रायथलॉन।

कुल पुरुष खिलाड़ी – 4940
कुल महिला खिलाड़ी – 4788

कुल खिलाड़ी – 9728

तकनीकी और सपोर्ट स्टाफ सहित – 15613

Related Post