पांवटा साहिब: देव संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के प्रकाशन जरूरी है। कैलेंडर के अनावरण के अवसर पर व्यवसायी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश तोमर ने कहा कि “न्यूज पोर्टल्स” सबकी खबर का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने संपादक गुरुदत्त चौहान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैलेंडर में शिरगुल महाराज जी का मंदिर चित्र प्रमुखता से प्रकाशित करना देव संस्कृति को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास किया है।
तोमर ने कहा कि देव संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का प्रकाशन सराहनीय कार्य है। उन्होंने विश्वास जताया की “न्यूज पोर्टल्स” सबकी खबर भविष्य में भी क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजो कर रखने का प्रयास करता रहेगा।
“न्यूज़ पोर्टल्स” सबकी खबर ने “सालाना कैलेंडर” जारी किया। जिले के प्रमुख व्यवसाईयों में शुमार समाजसेवी जगदीश तोमर ने न्यूज पोर्टल्स के “कैलेंडर” का अनावरण किया है। इस अवसर पर जगदीश तोमर ने न्यूज पोर्टल्स- सबकी खबर के मुख्य संपादक गुरदुत्त चौहान और उनकी टीम को शुभकामनाए दी।

