Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा के माजरा थाना क्षेत्र में 2.026 किलोग्राम गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

पांवटा के माजरा थाना क्षेत्र में 2.026 किलोग्राम गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

पांवटा साहिब: पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलर के पास मोटर साईकिल सवार आकाश पुत्र मनीष माजरा, ठाकुर पुत्र सतपाल माजरा के कब्जे से 2.026 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस थाना माजरा ने दोनो के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्वेषण जारी है।

Related Post