पांवटा साहिब: रोटरी पांवटा साहिब ने आज एक निजी कंपनी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। ये ब्लड डोनेशन कैंप manya charitable blood centre देहरादून के साथ मिलकर आयोजित किया गया। इस कैंप में 83 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इसमें कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया। इस मौके पर कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कंपनी व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देती रहती है व आज जहां सारी दुनिया सिक्खों की शान चार साहिबजादो को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है, ये कैम्प भी उन्हीं को एक श्रद्धांजलि स्वरूप ही है। प्रधान महेश खुराना ने बताया की देहरादून के ब्लड बैंक पांवटा साहिब के मरीजों को ब्लड की उपलब्धतता सुनिश्चित करवाते हैं । डाक्टर सबलोक व शांति स्वरूप गुप्ता ने उम्मीद जताई की आगे भी ये संसथान पांवटा के मरीजों व उनके परिजनों को इमरजेंसी में निराश नहीं करेगा। इस मौके पर रोटरी प्रधान महेश खुराना, शांति गुप्ता , परवेश सबलोक , अंशुल गोयल आदि ने अपना योगदान दिया।

