भगवान श्री वामन द्वादशी के महापर्व में पांवटा साहिब में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से भाग लिया।शोभायात्रा शिव मन्दिर बद्रीपुर से प्रारंभ होकर माँ यमुना जी के तट पर पहुंची। और मन्दिरो से आए प्रभु के पालनो का नौका विहार करवा गया।
इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी , विहिप जिला सिरमौर सह मंत्री सुनील चौधरी , जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा , जिला संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल , बजरंग दल जिला सह संयोजक अंकित पांडेय ,प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश चौधरी , प्रखण्ड कार्याध्यक्ष ठाकुर सुशील तोमर , प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी ,प्रखण्ड सह संयोजक संदीप चौहान, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख धर्मपाल चौधरी, पंचायत अध्यक्ष राम भजन शर्मा, विहिप गौरक्षा प्रमुख सुखराज, बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, साप्ताहिक मिलन प्रमुख अरुण चौहान, सुरक्षा प्रमुख विष्णु चौहान, राजीव, प्रतीक कुमार, शुभम, निखिल, लखबीर सिंह, मनु देव, विजय कुमार, मोहित चौधरी, नंदलाल, विजय चौधरी, सुमित कुमार, हर्ष कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु, अमन कुमार, जीत सिंह, सूरज चौधरी, अंकुर चौधरी, बलजीत सिंह, मोहित कुमार, सचिन, गौरव, गोल्डी, अभिषेक, अशोक, हरीश, सुनील, अनीश कुमार, सहित सभी क्षेत्र के समस्त बजरंगयों को उत्साह के साथ इस शोभायात्रा में शामिल हुए।

