जिला सिरमौर के पांवटा साहिब हीरपुर में स्थित गैलेक्सी प्राइवेट आईटीआई ना केवल शिक्षा में अग्रणीय भूमिका रहा है। बल्कि इस आईटीआई के विद्यार्थी खेलकूद और सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभा रहे रहे है। इस आईटीआई का छात्र प्रखर राणा जिलेभर में बेस्ट ऐथलीट चुना गया है। इसके लिए गैलेक्सी आईटीआई के निदेशक राजेंद्र सिंह नेगी ने स्टाफ और खिलाड़ी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
गौरतलब है कि 16वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) 2024, जोकि दिनांक 31मार्च से 04 अप्रैल तक आई.टी.आई. पाँवटा साहिब में चली। समापन मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल, तकनीकी शिक्षा एवं व्यवसायी द्वारा किया गया। समापन समारोह में सुशील कुमार, प्रधान, आई.टी.आई. स्पोटस काउंसिल, जिला सिरमौर, प्रदीप कुमार शर्मा, ओरगेनाईजिंग सैकरेटरी, आई.टी.आई. स्पोटस काउंसिल, जिला सिरमौर, सुभाष चन्द, मैम्बर सैकरेटरी, आई.टी.आई. स्पोटस काउंसिल, अशरफ अली, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. नाहन, राजेन्द्र नेगी, निदेशक गैलेक्सी प्राईवेट आई.टी.आई.अजय बंसल, अधीक्षक, आई.टी.आई. पांवटा साहिब, राजीव बतरा, वर्ग अनुदेशक, आई.टी.आई. पाँवटा साहिब व सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से आए टीम मैनेजर दौरान मौजूद रहे।
गैलेक्सी आईटीआई पाँवटा का प्रखर राणा जिलेभर में बना बेस्ट ऐथलीट

