सोलन के प्रसिद्ध भूषण ज्वेलर्स के संस्थापक का 8 मार्च को निधन हो गया था। अब उनकी रस्म पगड़ी 22 मार्च को होगी।
अत्यन्त दुःखी हृदय से सूचित किया जाता है कि हमारे पूजनीय पिता कुलभूषण गुप्ता अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर दिनांक 08 मार्च 2024 को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे।
शुक्रवार दिनांक 22
रस्म पगड़ी
स्थान
रस्म पगड़ी
मार्च 2024 को निम्न कार्यक्रमानुसार होगी
: दोपहर 2:00 से 3:00 बजे
: शर्मा बैंक्वेट हाल, जौणाजी रोड़, सोलन
मृदुभाषी, मिलनसार और समाज के प्रति समर्पित हरदिल अजीज व्यक्तित्व भूषण ज्वेलर्स के संस्थापक एवं
पार्षद नगर निगम सोलन कुलभूषण गुप्ता ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया।
व्यापार के साथ- साथ गौ सेवा और समाज सेवा को जीवन का उद्देश्य मानने वाली इस हस्ती ने महाशिवरात्रि को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण की।
शोक संतप्त परिवार
आशा रानी (पत्नी), रमेश- सरोज गुप्ता (भाई-भाभी), राजीव- मीना गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधू), संजीव – रीमा गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधू),
विनय – रूचि गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधू), शिखा – महेश गुप्ता (बेटी-दामाद), पियूष – अपूर्वा गुप्ता (भतीजा-वधु), सिद्धार्थ, अक्षत, गिरिक, जैन (पौत्र), यश (दोहता)
भूषण ज्वैलर्स, दुर्गा फलोर मिल्स, डेल ट्रेड इंटरनैशनल प्रा. लि.
प्रतिष्ठान
बीटल फायनेंशियल एंड कंप्यूटर सर्विसेज प्रा. लि.
94180-37037, 94180-11404, 94180-10404, 98105-78908, 97111-92194

