Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

विकासनगर से 14 साल का तेजस लापता; स्कूल से नहीं लौटा घर

विकासनगर से 14 साल का तेजस लापता; स्कूल से नहीं लौटा घर

उत्तराखंड के विकासनगर से 14 साल का तेजस लापता है। गत दिन वह स्कूल गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद युवक तेजस के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस थाना इन्चार्ज, थाना विकासनगर, जिला देहरादून को लिखे पत्र में लापता के भाई ने निवेदन किया है, कि मेरा भाई तेजस चौहान निवासी शिवलोक कॉलोनी लेन
बाला सुन्दरी मंदिर नवाब गड़ रोड़ के निवासी है। 28 फरवरी को वह सेपियन्स स्कूल गया है। स्कूल कि छुट्टी होने के बाद वापस घर नही आया है। हम लोगो ने अपने रिश्तेदारो व सभी सम्भावित स्थानो पर तलाश किया लेकिन कही भी जानकारी नही मिली ना वह घर आया।
अत: महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि मेरा भाई कि रिपोर्ट दर्ज करने व
तलाश करने कि कृपा करें।
धन्यवाद
प्रार्थी
नाम- दिपेन्द्र चौहान
पिता- चमन सिंह चौहान
निवासी-शिवलोक कॉलोनी लेन न0.1
बाला सुन्दरी मंदिर नवाबगड़
विकासनगर देहरादून उत्तराखण्ड

फोन न. 8218843537, 7817028592

Related Post