Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

युवा भाजपा नेता का जनसंपर्क अभियान तेज : नवादा में किया जनसंपर्क

युवा भाजपा नेता का जनसंपर्क अभियान तेज : नवादा में किया जनसंपर्क

 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनुपम सैनी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने कल जन संपर्क अभियान नवादा गांव में चलाया। उनको लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

इस युवा अनुपम सैनी ने पांवटा साहिब की तीन पंचायतों का दौरा कर लिया है। पिछले कल इन्होंने बरोटीवाला क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया।अनुपम सैनी पांवटा साहिब में सैनी समाज का चेहरा है। और इन्होंने अपने समाज को एकजुट करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके अलावा वह अभी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे है। और जनसंपर्क अभियान में लगे है। उन्होंने कहा कि वह हर जाति हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेंगे।

अनुपम सैनी ने कहा कि उनका जनसंपर्क अभियान लगातार जारी रहेगा वह भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग करेंगे। पूरा सैनी समाज उनके साथ हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पांवटा दौरे के दौरान भी सैनी समाज के लोग उनके पास टिकट की मांग कर चुका है।20 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के बाद युवा नेता का उत्साह और भी बढ़ गया है। उस दिन उनके साथ स्वागत में 6 राज्यों के सैनी समाज के लोग साथ आए थे।

 

Related Post