Breaking
Sun. Nov 23rd, 2025

शिलाई में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 16 पदों के लिए साक्षात्कार 6 नवंबर को


नाहन, 17 अक्तूबर। बाल विकास परियोजना शिलाई के अंतर्गत संचालित 16 आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त चल रहे आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों को भरा जाना है, जिसके लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार को सादे कागज पर अपना आवेदन 27 अक्तूबर, 2025 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, शिलाई में जमा करवाना होगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शिलाई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र गंगटोली, आंगनवाड़ी केंद्र कोटी, आंगनवाड़ी केंद्र बोबरी, आंगनबाड़ी केंद्र ऐराणा, आंगनवाडी केंद्र भंगाटा, आंगनवाड़ी केंद्र बावटा, आंगनवाडी केंद्र चैराटा, आंगनवाडी केंद्र मुनुई बैलाडी, आंगनवाडी केंद्र सियारी, आंगनवाडी केंद्र कियाणा-2, आंगनवाड़ी केंद्र काण्डी कण्डारा, आंगनवाड़ी केंद्र रिनोई, आंगनबाड़ी केंद्र कुकडेच, आंगनवाडी केंद्र घालाधार, आंगनवाडी केंद्र तालोवास, आंगनवाडी केंद्र रोनहाट में आंगनबाड़ी सहायिकाओं का एक-एक पद भरा जाना है। इन पदों के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
उन्होंने बताया इन पदों के लिए साक्षात्कार 06 नवंबर, 2025 को उपमंडल अधिकारी(ना0) शिलाई के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। अभ्यार्थी को साक्षात्कार के दिन संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।

Related Post