पांवटा साहिब: प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। इस चुनाव में प्राथमिक शिक्षक संघ के 146 डेलीगेट ने भाग लिया। यह चुनाव शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय तारुवाला पांवटा साहिब में हुए। इस चुनाव को कांग्रेस और बीजेपी ने भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना दिया था। और संघ के चुनाव में सत्तापक्ष हावी रहा। संघ के अध्यक्ष पद पर माजरा से राजेश ने और ददाहू से जय प्रकाश लड़ रहे थे।
जय प्रकाश शर्मा बने जिला सिरमौर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष
पांवटा साहिब: प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के आज चुनाव सम्पन्न हो गए। इस चुनाव में प्राथमिक शिक्षक संघ के 146 डेलीगेट ने भाग लिया। चुनाव शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय तारुवाला पांवटा साहिब में हुए। इस चुनाव में जय प्रकाश को 84 और राजेश को 62 वोट मिले। और जय प्रकाश ने 22 वोटों से जीत दर्ज की। प्रधान जय प्रकाश शर्मा ने
में आज ही कार्यकारणी का विस्तार किया। जिसमें वरिष्ठ उपप्रधान जगत सिंह
महासचिव चतर ठाकुर कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप महालेखाकार सुधीर ठाकुर
मुख्य सलाहकार सतपाल सहसचिव जगपाल महिला विंग अध्यक्षा बीना कंवर बनी।
इस चुनाव में जय प्रकाश को 84 और राजेश को 62 वोट मिले। और जय प्रकाश ने 22 वोटों से जीत दर्ज की।
