पांवटा साहिब: आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनावश्यक, भड़काऊ, किसी को पूछे बगैर उसकी पोस्ट डालने, सोशल मीडिया का दुरुपयोग और जनता के प्रति जवाबदेही और कमेंट करने पर मामला गंभीर हो जाता है। ऐसा ही मामला शिलाई क्षेत्र में सामने आया है। विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत झकांडो के एक व्यक्ति को प्रधान के पांच साल के कार्य की राय मांगना महंगा पड़ गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया और प्रधान ने व्यक्ति का सिर फोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवनल
निवासी छाजू राम ने दो दिन पहले
सोशल मीडिया पर वर्तमान प्रधान
भादर सिंह की फोटो के साथ पांच
वर्ष के कार्यकाल पर लोगों से
कमेंट कर रॉय मांगी थी।
प्रधान ने उनके सिर पर लकड़ी से
वार किया। सिर पर गहरी चोट
लगने से छाजू राम लहूलुहान हो
गया, जिसके बाद छाजू राम को
उपचार के लिए शिलाई अस्पताल
पहुंचाया। छाजू राम ने प्रधान के
खिलाफ शिलाई थाने मामला दर्ज
किया है और मारपीट का आरोप
लगाया है।
वही प्रधान का कहना है कि बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर फोटो डालने पर उसने आपत्ति दर्ज की और इसे डिलीट करने की बात कही। छाजू राम ने इसे हटाने से इनकार कर दिया
जिसके अगले दिन मामला मारपीट
तक जा पहुंचा।
एसएचओ शिलाई महेंद्र नेगी ने बताया कि प्रधान के
खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा रोनहाट चौकी इंचार्ज को दिया है। शिकायतकर्ता छाजू राम ने पुलिस थाना शिलाई में
प्रधान द्वारा जानलेवा हमला करने की शिकायत में बताया कि पोस्ट डालने को लेकर हुए विवाद पर
प्रधान शनिवार की सुबह छाजू राम के कार्यस्थल भजोटी पहुंचा और मामले को लेकर बहस हुई और मारपीट में बदल गई।

