Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा में मां – बेटा नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार

पांवटा में  मां – बेटा नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार

पांवटा साहिब में पुलिस ने मां और बेटे को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुन्दरी पत्नी बादल निवासी वार्ड नंबर 10 नजदीक कृपाल शिला गुरुद्वारा देवीनगर और अक्षय पुत्र बादल को गिरफ्तार किया है। ये दोनों घर से स्मैक/चिट्ठा बेचने का अवैध कारोबार करते थे। इसके घर से *8 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक/चिट्ठा व नकदी 63000 बरामद किया है।

पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे आगामी अन्वेषण जारी है।

Related Post