Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

युवक का मर्डर : शव गिरिपार के सतौन के समीप खाई में फेंका

पांवटा साहिब के सतौन के मानल गांव के समीप वाहन में सवार कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव खाई में फेंका और मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। खाई में फेंके व्यक्ति जो लगभग 30 वर्ष की है।

शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल लिया है। देर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए पांवटा अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को सतौन से रेणुका जी की तरफ जाते हुए एक अज्ञात वाहन सवार शव फेंका है।

खंगाले जा रहे है सीसीटीवी कैमरे

पुलिस पांवटा से सतौन और आसपास के रास्ते में दुकानों और घरों के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है जिससे पुलिस टीम अज्ञात वाहन व आरोपियों तक पहुंच सके। मृतक युवक को कहीं और मारा गया हो और यहां पर पहाड़ी से फेंक कर दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया जा रहा हो। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पूरूवाला पुलिस थाना टीम हर एंगल से इस पूरी कहानी की जांच कर रही है। जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Related Post