शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार को आज उच्च न्यायालय ने बड़ा झटका दे दिया है लंबे समय से तबादले को लेकर चर्चा में रही बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज पहले छुट्टी पर चली गई थी। इसके बाद अदालत में जनहित याचिका पर आज उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया है इस फैसले से सरकार को बड़ा झटका लगा है इलमा अफरोज अब बद्दी की एसपी बनी रहेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस MLA से टकराने वाली लेडी IPS अफसर इल्मा अफरोज बद्दी की SP बनीं रहेंगी। इस मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। इल्मा को बद्दी में ही SP लगाए जाने की याचिका पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।
इसमें कांग्रेस सरकार को नए SP
के लिए 3 IPS अफसरों का पैनल देना
था। मगर, सरकार ने कहा कि रूटीन
ट्रांसफर की लिस्ट तैयार की जा रही है।
इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस
मामले को लेकर यथास्थिति बनाए रखी
जाए। इससे साफ है कि सरकार को
अब इल्मा अफरोज को बद्दी एसपी
लगाना होगा, जो छुट्टी से लौटने के
बाद जॉइनिंग का इंतजार कर रही हैं।

